देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवारको कोरोना के 29 नए मरीज मिले। जबकि 30मरीज स्वस्थ हुए।जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जनपद में सात, हरिद्वार नौ, नैनीताल और पिथौरागढ़ में 6-6 जबकि पौड़ी में एक नया कोरोना का मरीज मिला। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 लाख 44 हजार 631 पहुंच चुका है। इनमें से 3 लाख 30 हजार 858 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि 7 हजार 415 मरीजों ने अपनी जान गंवाई।