देहरादून। सालभर में 300 दिन का रोजगार देने की घोषणा का शासनादेश जारी करने सहित अन्य मांगों को लेकर पीआरडी जवान बुधवार 22 नवंबर को विभागीय मंत्री अरविंद पांडेय के आवास का घेराव करेंगे। पीआरडी जवानों का कहना है कि जब खुद प्रदेश की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सालभर में करीब दस महीने रोजगार देने की घोषणा की, तो अब तक शासनादेश जारी क्यों नही किया जा रहा है।
मंगलवार को गांधी पार्क परिसर में पीआरडी जवानों ने 23वें दिन धरने के दौरान आगे की रणनीति के तहत विभागीय मंत्री अरविंद पांडेय के यमुना कालोनी स्थित आवास घेराव का फैसला लिया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने कहा कि घोषणा के बावजूद शासनादेश जारी न करना दुर्भाग्यपूर्ण है। जल्द ही विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग जायेगी। जिसमे बाद पीआरडी कर्मियों का मामला लटक जाएगा। ऐसे में प्रदेश भर के जवानों ने आंदोलन को मुखर करने का फैसला लिया है।
वहीं अन्य जवानों का कहना है कि इतनी सर्दी में खुले आसमान के नीचे सभी महिला पुरुष पीआरडी कर्मी मांगो को लेकर आंदोलनरत है। लेकिन प्रदेश सरकार लगातार आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे है। जबकि सभी कर्मियों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। ऐसे में सभी जवानों ने मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने का फैसला लिया है।
इस मौके पर गोपाल सिंह तोमर, हरीश, मुकेश, दिलीप,मुकेश चौहान, अजय रमोला, बीएस रावत, आलम सिंह, किशन रावत, रश्मि, भगवती, धर्मा, सावित्री, विजेंद्र चौहान, अभिषेक, विनय कुमार, सूरज रावत, सोनी रावत, कलम सिंह, बिशन सिंह, दिनेश , नवीन सिंह, उपेंद्र, शिवराज, सुमन, नरेश, प्रीतम सिंह, विजय चौहान आदि मौजूद रहे।