• Wed. Dec 25th, 2024

विधानसभा चुनाव:यूकेडी ने जारी की 16 प्रत्याशियों की पहली सूची,


देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 16 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। टिकट फाइनल होते ही प्रत्याशियों ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क तेज कर दिया है।

यमकेश्वर विधानसभा सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ताल ठोकेंगे। वहीं देव प्रयाग सीट से पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट मैदान में है। इसके अलावा द्वाराहाट विधानसभा सीट से पुष्पेश त्रिपाठी, श्रीनगर से मोहन काला, धनोल्टी से उषा पंवार, लैंसडौन से एपी जुयाल, अल्मोड़ा से भानु प्रकाश जोशी, काशीपुर से मनोज डोबरियाल, केदारनाथ से गजपाल सिंह रावत, रायपुर से अनिल डोभाल, ऋषिकेश से मोहन सिंह असवाल, देहरादून कैंट से अनिरुद्ध काला, चौबट्टाखाल से वीरेंद्र सिंह रावत, टिहरी से उर्मिला मेहर सिलकोटी, किच्छा से जीवन सिंह नेगी, जबकि डोईवाला से शिव प्रसाद सेमवाल चुनावी मैदान में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *