देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 13 नए मरीज मिले। जबकि नौ मरीज स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जनपद में पांच, नैनीताल में तीन, हरिद्वार और पिथौरागढ़ जिले में एक-एक जबकि उधमसिंह नगर में तीन नए कोरोना के मरीज मिले। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 लाख 44 हजार 591पहुंच चुका है। इनमें से 3 लाख 30 हजार 820 स्वस्थ हो चुके है। इसके अलावा 7 हजार 413 मरीजों ने अपनी जान गंवाई।
उत्तराखंड में रविवार को मिले 13 नए कोरोना के मामले
