देहरादून।
पीआरडी जवानों को सालभर में 300 दिन का रोजगार देने की घोषणा का शासनादेश सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवानों धरना 21 वें दिन रविवार को भी जारी रहा। जवानों का कहना है कि जब तकसीएम की ओर से की गई घोषणा का जीओ जारी नही होता तब तक धरना जारी रहेगा।
गांधी पार्क परिसर में खुले आसमान के नीचे धरने पर डटे जवानों का कहना है कि अपने हक़ के लिए लड़ रहे जवानों को प्रदेश सरकार गुमराह करने का काम कर रही है। पीआरडी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने कहा कि अब यहाँ से जवान सीधा ड्यूटी पर ही जाएंगे। कहा कि ऐसी स्थिति में पीआरडी जवानों के पास धरने के अलावा दूसरा विकल्प नही है। सरकार को जनहित में फैसला लेते हुए जल्द ही सालभर में 300 दिन रोजगार देने का जीओ जारी करना चहिये। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर पीआरडी जवानों को राहत मिल सके। जवानों का कहना है कि कुछ जवानों की तबीयत भी खराब होती जा रही है। बावजूद इसके सरकार पीआरडी जवानों की तरफ ध्यान नही दे रही है। जब तक सरकार शासनादेश जारी नही होता तब तक जवान अपने घर नही जाएंगे।
इस दौरान गोपाल सिंह तोमर, हरीश, किशन रावत, दिलावर सिंह, मुकेश, दिलीप चौहान, भगवती, सावित्री, दिनेश, प्रीतम, रमेश, अभिषेक, मुकेश चौहान, रोशन चौहान, विजेंद्र चौहान, विनय कुमार, अजय रमोला, सूरज रावत, सोनी रावत, कलम सिंह, आलम सिंह, दिनेश, नवीन सिंह, उपेंद्र, शिवराज, सुमन, सुनील, हर्ष तोमर, प्रीतम सिंह चौहान, विजय चौहान आदि मौजूद रहे।