• Thu. Dec 26th, 2024

कोरोना: उत्तराखंड में शनिवार को मिले 25 नए मरीज

देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 25 नए मरीज मिले। वहीं 14 मरीज स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में 12, जबकि हरिद्वार और नैनीताल में चार-चार नए मरीज मिले। जबकि अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर जिले में दो- दो व पिथौरागढ़ में एक कोरोना मरीज मिला। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना के 3 लाख 44 हजार 578 पहुंच चुका है। इनमें से 3 लाख 30 हजार 811मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि 7 हजार 413 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके है। वहीं उत्तराखंड में एक्टिव केसों की बात की जाए तो 164 ऐसे मरीज है जिनका उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *