देहरादून।
सालभर में 300 दिन का रोजगार दिए जाने की घोषणा का जीओ जारी करने सहित अन्य मांगो को लेकर आंदोलनरत पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवानों का धरना 19वें दिन भी जारी रहा। स्थिति यह है कि मांगो को लेकर पीआरडी जवान खुले आसमान के नीचे रात काटने को मजबूर है।
शुक्रवार को गांधी पार्क परिसर में बैठे पीआरडी जवानों का कहना है प्रदेश सरकार ने जवानों को सालभर में 300 दिन का रोजगार दिये जाने की घोषणा तो कर दी लेकिन सब तक शासनादेश जारी नही किया। जिससे पीआरडी जवानों में सरकार के खिलाफ नाराजगी है। कहा कि मांगो को लेकर जीओ जारी होने तक सभी कर्मी डटे रहेंगे। कहा कि अगर जल्द ही मांगो पर कार्यवाही नही हुई तो जल्द ही बड़ी संख्या में प्रदेश भर के पीआरडी जवान धरने में शामिल होकर आगे की रणनीति पर विचार करेंगे। धरने में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद , गोपाल सिंह तोमर, हरीश पंवार, गीता पंवार, पदम भंडारी, रमेश लाल, सीमा, गीताराम डिमरी, प्यारेलाल, बबलू, प्रीतम सिंह, विजय चौहान, रमेश लाल आदि मौजूद रहे।