देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 26 नए मरीज मिले। जबकि 14 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही 142 ऐसे मरीज है जिनका इलाज चल रहा है। ।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जनपद में सात, अल्मोडा जिले में चार, चंपावत, हरिद्वार में एक-एक, पिथौरागढ़ और नैनीताल में दो -दो जबकि ऊधमसिंह नगर में नौ नए मरीज मिले। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 44 हजार 513 हो चुकी है। इनमें से 3 लाख 30 हजार 775 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि 7 हजार 413 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके है।