हरिद्वार। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीएस (न्याय धर्म सभा) पार्टी ने मंगलवार को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें सात उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया गया।
पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति डिमरी और संस्थापक अरविंद अंकुर ने बताया कि पिरान कलियर से शीला रॉय, केदारनाथ से दिनेश सेमवाल, प्रतापनगर से दिग्विजय सेमवाल, धर्मपुर देहरादून से रामप्रकाश भट्ट, मसूरी से उषा बेनीवाल, ऋषिकेश से माधुरी गुप्ता जबकि कोटद्वार से बलराम नेगी को प्रत्याशी बनाया गया है। एनडीएस संस्थापक अरविंद अंकुर ने बताया कि पार्टी की पात्रता परीक्षण एवं साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया गया। कहा कि न्याय धर्म सभा राजनैतिक पार्टी एक न्याय धर्मी राजनैतिक पार्टी के रूप में स्थापित की गई है। जो निस्वार्थ भाव से समाज एवं राष्ट्र में न्याय स्थापना के उद्देश्य को धारण करती है।