देहरादून। सालभर में 300 दिन का रोजगार दिए जाने की घोषणा का जीओ जारी करने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत पीआरडी जवानों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। पीआरडी जवानों का कहना है की जब तक सरकार शासनादेश जारी नही करती तब तक धरने पर डटे रहेंगे।
गांधी पार्क परिसर में धरने पर बैठे प्रांतीय रक्षक दल ( पीआरडी जवानों) ने कहा कि जब प्रदेश सरकार ने साल भर में 300 दिन रोजगार दिए जाने की घोषणा कर दी है तो अब जल्द ही जीओ जारी किया जाना चाहिए। जिससे कड़ी सर्दी में खुले आसमान के नीचे रह रहे जवान जल्द अपने घर लौटे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष किशन रावत, गोपाल सिंह तोमर्ज़ हरीश पंवार, सरिता रॉय, विनोद सिंह नेगी, दिलावर विजय चौहान, गीता, दिनेश चौहान, नवीन बिष्ट, धर्मा देवी आदि मौजूद रहे।