–रोहित नेगी (केली) मेमोरियल प्रथम दून स्टार कप फुटबॉल टूर्नामेंट
देहरादून। रोहित नेगी (केली) मेमोरियल प्रथम दून स्टार कप फुटबॉल टूर्नामेंट में हिमालयन यूनाइटेड एफसी ने कैंट ब्ल्यूज को 7-0 से करारी शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं, कैंट फोर्ट एफसी ने ठाकुरी एफसी को टाईब्रेकर तक खिंचे मैच में 4-2 से हराया।
पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में सोमवार को हिमालयन यूनाइटेड एफसी व कैंट ब्ल्यूज के बीच पहला मैच खेला गया। सातवें मिनट में हिमालयन यूनाइटेड के फारवर्ड अक्षय ने विपक्षी गोलक्षेत्र में मिली पास को गोल में तब्दील कर टीम का खाता खोला। 11वें मिनट में केतन ने गोल दाग स्कोर 2-0 कर दिया। 21वें मिनट में राहुल और 32वें मिनट में अमित ने गोल दागकर हिमालयन यूनाइटेड को 4-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर के बाद भी हिमालयन यूनाइटेड का दबदबा रहा। 55वें मिनट में आशीष, 62वें मिनट में कुलदीप और 65वें मिनट में केतन ने गोल दागकर हिमालयन यूनाइटेड को 7-0 से जीत दिला दी। दूसरा मैच कैंट फोर्ट एफसी व ठाकुरी एफसी के बीच खेला गया। 34वें मिनट में कैंट फोर्ट के फारवर्ड नवांग ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 68वें मिनट में ठाकुरी एफसी के फारवर्ड आदित्य ने गोल दाग मैच 1-1 से बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक यही स्थिति रही। निर्णय के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें कैंट फोर्ट ने 3-1 से बाजी मारी।