देहरादून। परेड ग्राउंड में 16 दिसंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की होने वाली रैली को लेकर रायपुर विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक नेहरू कालोनी में आयोजित की गई । जिसमे मुख्य रूप से नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक सागर मनवाल एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने शामिल होकर तैयारियों का जायजा लिया।उन्होंने कहा कि रैली में प्रदेश से बडी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।
रविवार को हुई बैठक में डा. आरपी रतूड़ी, एसपी सिंह, डा. राधे श्याम त्यागी, महेंद्र नेगी, सूरत सिंह नेगी, राजेंद्र शाह, भूपेंद्र नेगी, सतेंद्र पंवार, चंद्र मोहन कंडारी, राजेश शर्मा, महेश जोशी, पार्षद अमित भंडारी, शांति रावत, कमलेश रमन, सुलेमान, रोबिन त्यागी, गुलशेर मियां आदि ने अपने विचार रखे । सभी ने एकजुट होकर सामूहिक रूप से राहुल गांधी की रैली में अधिक से अधिक लोगों को ले जाने की जिम्मेदारी ली। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुप्ता ने की। जबकि संचालन मुकेश रेगमी ने किया । बैठक में रिपु दमन सिंह, वार्ड अध्यक्ष रामसिंह बिष्ट, संजय शर्मा, संजय उनियाल, सत्या पोखरियाल, कुसुम जुयाल आदि मौजूद रहे।