गांधी पार्क में 15 वें दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन जारी,
देहरादून। लंबित मांगो को लेकर आंदोलनरत पीआरडी जवानों का धरना गांधी पार्क में 15 वें दिन रविवार को भी जारी रहा। पीआरडी जवानों का कहना है कि जब तक सालभर में 300 दिन रोजगार दिए जाने की घोषणा का जीओ जारी नही होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
पीआरडी जवानों का कहना है कि जब सरकार ने जवानों को सालभर में 300 दिन रोजगार देने की घोषणा कर दी तो जल्द ही जीओ भी जारी किया जाए। जिससे दिन रात ठंड में धरना दे रहे जवान खुशी 2 घर जाए। कहा कि शासनादेश जारी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने में पीआरडी जवान गोपाल सिंह तोमर, दिनेश प्रसाद, किशन रावत, सरिता राय, विनोद सिंह नेगी, दिलावर मुस्ताक, गीता, दिनेश चौहान आदि मौजूद रहे।