• Tue. Dec 24th, 2024

कैंट ब्ल्यूज की संघर्षपूर्ण, सिटी यंग्स की एकतरफा जीत

रोहित नेगी (केली) मेमोरिल प्रथम दून स्टार कप फुटबॉल टूर्नामेंट

देहरादून। रोहित नेगी (केली) मेमोरियल प्रथम स्टार कप फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को कैंट ब्ल्यूज ने सडनडेथ तक खिंचे मैच में दून यूनाइटेट को 11-10 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। वहीं दूसरे मैच में सिटी यंग्स ने विजय को 6-0 से करारी शिकस्त दी।

पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में शुक्रवार को कैंट ब्ल्यूज व दून यूनाइटेड के बीच खेला गया मैच संघर्षपूर्ण रहा। 10वें मिनट में दून यूनाइटेट को पेनाल्टी मिली। फारवर्ड कौस्तुब ने मौके को भुनाते हुए टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर के बाद कैंट ब्ल्यूज ने बराबरी पर आने के प्रयास तेज कर दिए। 39वें मिनट में कैंट ब्ल्यूज के फारवर्ड एज्जी ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 50वें मिनट में शिवम ने गोल दाग कैंट ब्ल्यूज को 2-1 की बढ़त दिला दी। खेल के अंतिम क्षणों में दून यूनाइटे के परवेश ने गोल दाग मैच 2-2 से बराबर कर दिया। टाईब्रेकर में भी स्कोर बराबर रहा। सडनडेथ तक खिंचे मैच में कैंट ब्ल्यूज ने 9-8 से बाजी मारी।

दूसरा मैच सिटी यंग्स व विजय कैंट के बीच खेला गया। खेल के नौवें मिनट में सिटी यंग्स के फारवर्ड अर्पण थापा ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 20वें मिनट में ऋषभ ने गोल दाग स्कोर 2-0 कर दिया। 32वें मिनट में अर्पण और 39वें मिनट में यमन ने गोल दागकर सिटी यंग्स को 4-0 की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 55वें मिनट में ऋषभ व 58वें मिनट में साहिल ने गोल कर सिटी यंग्स को 6-0 से जीत दिला दी। आज टूर्नामेंट में बालाजी ब्वॉयज व प्रेरणा एकेडमी, स्पोर्ट्स हॉस्टल व गढ़वाल स्पोर्टिंग और दून वैली व विल्स यूथ क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *