देहरादून।
भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 13 सैन्य अधिकारियों के निधन पर राजधानी देहरादून में गुरुवार को विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनो ने शोक व्यक्त किया। इस दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश में अपनी जान गंवाने वाले जांबाज शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि अर्पित की।
छात्र संगठन एनएसयूआई ने कांग्रेस भवन में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा में सभी कार्यकर्ताओं ने सीडीएस जनरल विपिन रावत और अन्य शहीद सैनिकों के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी राष्ट्रीय संयोजक संजय शाह, राष्ट्रीय संयोजक प्रतीक सिंह, जिला अध्यक्ष गौरव सागर, उत्कर्ष वालिया, उदित थपलियाल, दिव्या रावत रियल ध्यानी, नमन शर्मा, सिद्धार्थ ,उत्कर्ष, आदि मौजूद रहे।
पीबीआर संगठन ने हादसे पर जताया दुःख,
पीबीआर पूर्व सैनिक संगठन ने हेलीकॉप्टर क्रैश में वीरगति को प्राप्त सैन्य अधिकारियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि अर्पित की। संगठन के अध्यक्ष पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत उत्तराखंड के गौरव के साथ ही भारतीय सेना की शान थे। उनके निधन से देश को बड़ी क्षति पहुंची है। इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय महासचिव कैप्टेन आरडी शाही, संगठन मंत्री कैप्टन सुरेंद्र बिष्ट, कैप्टेन यूडी जोशी, कैप्टेन चंद्रपाल बिष्ट, वीरेंद्र थापा, मेजर शंकर छेत्री, वाईडी शर्मा, प्रेम सिंह रावत, बिनोद बडोनी आदि मौजूद रहे।
पीआरडी जवानों ने धरनास्थल पर व्यक्त किया शोक
लंबित मांगो को लेकर गांधी पार्क परिसर में धरने पर बैठे पीआरडी जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि अर्पित की। इस दौरान गोपाल किशन रावत, दिलावर तोमर, नवीन बिष्ट, विजय चौहान, कृपाराम शर्मा, हरीश पंवार आदि मौजूद रहे।
उनसे मिलकर गर्व की अनुभूति होती थी:दिव्या
उत्तराखंड मशरूम ब्रैंड एंबेसडर दिव्या रावत ने सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के असामयिक निधन पर दुःख व्यक्त किया I कहा कि उनसे मिलकर गर्व की अनुभूति होती थी। इस दौरान सीडीएस के साथ ही उनकी पत्नी व ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल एच् सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क़वार्डन लीडर करण सिंह, जे डब्ल्यू ओ दास, जे डब्ल्यू ओ प्रदीप आनंद, हवलदार सतपाल, नायक गुरुसेवक सिंह, नायक जितेंद्र, लांस नायक विवेक,लांस नायक एस तेजा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि अर्पित की।
मानवधिकार एवं समाजिक न्याय संगठन ने दी श्रद्धांजलि
मानवधिकार एवं समाजिक न्याय संगठन के सदस्यों की ओर से सीडीएस विपिन रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मानवधिकार सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । उन्होंने कहां सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में असमय मृत्यु से उत्तराखंड ने अपना वीर सपूत खो दिया। उनकी बहादुरी और नेतृत्व से सदियाँ प्रेरित होती रहेंगी, वह बेहद सरल और सुलझे हुए होने के साथ-साथ जमीन से जुड़े हुए इंसान थे।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छु गुप्ता ने उनके कार्यों की जानकारी संगठन के सभी सदस्यों को दी। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार नरेश चंद जैन, संगठन के चेयरमैन सचिन जैन, संगठन के प्रदेश कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी विवेक जैन प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप विनायक, राहुल चौहान, भारतीय जनता पार्टी के वार्ड अध्यक्ष सुरेश कुमार, सारिका चौधरी, शिखा थापा, रेखा निगम, रोमा देवी, डॉ दिनेश शर्मा, राहुल अग्रवाल, अमन गुप्ता, राजन गुप्ता, जीवन भारती, धर्मेंद्र अमर जैन, विशाल बिष्ट आदि मौजूद रहे।
पहाड़ के प्रति अपार स्नेह था जनरल साहब का – जोशी
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रवक्ता एवम प्रदेश कांग्रेस के सचिव महेश जोशी ने दिवंगत जनरल विपिन रावत को अपनी श्रद्धांजलि दी । उन्होंने कहा कि जनरल रावत का पहाड़ के प्रति अपार स्नेह था वो युवाओं को सेना में जाने को प्रेरित करते रहते थे । वो पलायन के प्रति चिंतित रहते थे आपरेशन आल आउट के जरिए उन्होंने देश के दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया। आज सम्पूर्ण राष्ट्र उनके प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा व्यक्त कर रहा है । उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है ।