• Thu. Jan 15th, 2026

तमिलनाडु के आकाश और बंगाल की अंकोलिका मुख्य दौर में

नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप

देहरादून। नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के अंडर-11 एकल वर्ग में तमिलनाडु की आकाश  राजावेलु और बंगाल की अंकोलिका चक्रबर्ती ने मैन ड्रा में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा बालक वर्ग में पश्चिम बंगाल के सरोबन पॉल, हरियाणा के वत्सल डुकलान, तमिलनाडु के सत्यनारायणना कामेघाकन्नन और बालिका वर्ग में तमिलनाडु की अमृथा श्रीधर, बंगाल की प्रतीती पॉली और अहोना रे ने भी मुख्य दौर में जगह बनाई।

परेड ग्राउंड स्थित नव निर्मित मल्टीपर्पज हॉल में चल रही चैंपियनशिप में बुधवार को अंडर-11 वर्ग के मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग के पहले राउंड में बंगाल के रिशान चट्टोपाध्याय ने राजस्थान के भावित सिंह बिष्ट को 8-11, , 11-3, 9-11, 11-8 व 12-10 से हराया। बंगाल के कुमार मंडल ने मध्य प्रदेश के वंश चौहान को 11-8, 4-11, 11-9 व 11-6, तमिलनाडु के एसएम साई सर्वेश ने बंगाल के तथागत मलिक को 11-9, 4-11, 11-8 व 11-6, महाराष्ट्र के निवान सेठ ने मध्य प्रदेश के मृदुल जोशी को 11-3, 11-8, 9-11 व 12-10 से हराया। वहीं, राजस्थान की समृद्धि व्यास ने बंगाल की प्रणवी सेठ को कड़े संघर्ष में 11-5, 13-15, 12-10 व 16-14 से शिकस्त दी। इसके अलाव यूपी की अनोखी केसरी, बंगाल के रिववाना सरकार, महाराष्ट्र की नायशा रेवासकर, गुजरात की चार्मी त्रिवेदी ने भी अपने-अपने मैच जीते।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *