देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को 21 नए कोरोना के मरीज मिले। जबकि तीन मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून में 6,चंपावत में 4, अल्मोड़ा और हरिद्वार में एक एक, जबकि ऊधमसिंह नगर और पौड़ी गढवाल में दो- दो, नैनीताल में 5, नए मामले सामने आए। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में अब तक 3 लाख, 44 हजार 385 मामले सामने आ चुके है। इनमें से 3 लाख30 हजार 611 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि 7411 लोग अब तक कोरोना से जान गंवा चुके है। उत्तराखंड में अभी 189 एक्टिव केस है, जिनका उपचार चल रहा हूं ।
वहीं दूसरी तरफ पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 22 पॉजिटिव केस को दून मेडिकल कॉलेज में जीनोम सिक्वेंसिंग परीक्षण के लिए भेजा गया था। जिसमे से 7 केसों में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है। अच्छी बात यह है कि देश मे तेजी से पैर पसार रहा ओमिक्रोन वैरिएंट संक्रमण का कोई केस प्रदेश में नही मिला।