• Wed. Dec 25th, 2024

4/5 गोर्खा राईफल्स (फ्रंटियर फोर्स) ने मनाया अपना बांग्लादेश डे

देहरादून। 4/5 गोर्खा राईफल्स ( फ्रंटियर फोर्स के पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों ने अपना “बांग्लादेश डे” हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कर्नल डीएस खड़का ने वीर नारियों को भी सम्मानित किया।

रविवार को गोर्खाली सुधार सभा के सभागार में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सेवानिवृत्त कप्तान आरएस थापा ने बताया की “बांग्लादेश डे ” उन शहीदों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने बांग्लादेश की आजादी की लडा़ई में भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य की गाथा का पूरी दुनिया में परचम लहराया।
साथ ही “आपरेशन पवन श्रीलंका ” में शहीद हुए बहादुरों को भी याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाती है |
उन्होंने बताया कि सन् 1971 में पूर्वी पाकिस्तान में यह लडा़ई 21 नवम्बर से 16 दिसम्बर तक लड़ी गयी | 4/5 गोर्खा राईफल्स के जवानों ने आमने -सामने की इस लडाई में अपने दुश्मनों पर ज्यादातर खुखरी से हमला किया | ला,नायक दिल बहादुर क्षेत्री ने अकेले ही आठ पाकिस्तानियों को अपनी खुखरी से काट डाला | उनकी इस बहादुरी के लिए उन्हें “महावीर चक्र ” पदक से अलंकृत किया गया।
भारतीय सेना के इतिहास में प्रथम बार ” हैलीबोर्न आपरेशन” सिलहट में किया गया । जिसमें सिलहट में 6000 पाकिस्तानी गेरिजन को पल्टन के सामने आत्म समर्पण करना पड़ा। इन्हीं युद्ध रणनीति , पराक्रम एवं पलटन की बहादुरी को देखते हुए कमान आफिसर एबी हारोलिकर को द्वितीय सर्वोच्च पदक “महावीर चक्र” से अलंकृत किया गया |


4/5 गोर्खा राइफल्स(फ्रंटियर फोर्स) पलटन को युद्ध में अद्वितीय भूमिका निभाने के लिए “युद्ध सम्मान -सिलहट ” और थियेटर सम्मान “पूर्व पाकिस्तान 1971 ” से अलंकृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन कै, वाई बी थापा ने किया। मनीषा आले और एचबी राना ने अपने मधुर गीतों की प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध किया।

पलटन को मिले वीरता पदक
महावीर चक्र –2
वीर चक्र — 3
सेना मेडल –3
विशिष्ट सेवा मेडल — 1
सीओ ए एस -2

इन वीर नारियों को किया गया सम्मानित,

राजेश्वरी गुरूंग(W/0 कर्नल विपिन गुरूंग)
राजकुमारी थापा (W/0 ना, सु, दलीप थापा, माया थापा (आ,कै,एमबी,थापा), उषा थापा (W/0 सु०मेजर लेक बहादुर थापा), दुर्गा देवी (W/0 हव, विशन थापा), जयंती थापा ( W/O सुक्षेत्र बहादुर थापा), जया थापा (W/0 हव गणेश थापा,
विष्णु माया (W/0 नायक अशोक थापा

यह लोग रहे मौजूद,
मेजर हबीजंग गुरूंग, कै,आरएस थापा, कै,वाईबीथापा, कै,अशोक गुरूंग, रामसिंह राना, शिवराज थापा, बिशन आले, विनोद थापा, पीएस ठाकुर, चंद्र बहादुर गुरूंग, ऐबी गुरूंग , एचबी राना, पदम शाही, बीबी राना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *