• Mon. Dec 23rd, 2024

गढवाल विश्वविद्यालय से गृहविज्ञान में पूजा शैलानी को मिली डाॅक्टरेट की उपाधि,


श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढवाल के गृहविज्ञान विभाग में शोध कार्य हेतु गढ़वाल विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षान्त समारोह 2020-21 में शोधार्थी डाॅ पूजा शैलानी को डाॅक्टरेट की उपाधि मिली। गृहविज्ञान विभाग के शोध निर्देशिका बिड़ला परिसर श्रीनगर डॉ. अनिता सती के नेतृत्व में यह उपलब्धि हासिल की। डा.पूजा की माता एवं परिवार इस कामयाबी से बेहद खुश हैं।

पूजा का जन्म जनपद चमोली में पीपलकोटी के सल्ला गांव में हुआ। प्राइमरी स्कूल सल्ला गांव से पढने वाली पूजा ने हाईस्कूल भी सरकारी स्कूल पीपलकोटी से ही किया। पूजा ने गढवाल विश्वविद्यालय से बी.ए तथा गृहविज्ञान से एम.ए किया। पूजा ने “प्राथमिक शिक्षा के प्रबंधन एवं प्रगति में समुदाय की सहभागिता एवं सशक्तिकरण (जनपद चमोली के विद्यालय प्रबंध समितियों का विशेष अध्ययन)” पर शोध कार्य किया है ।

पूजा की माता आशा देवी शैलानी सिंचाई विभाग श्रीनगर से सेवानिवृत्त हैं जिनके अथक प्रयास से ही पूजा को अच्छी शिक्षा और संस्कार मिले हैं। उनका कहना है कि पूजा ने अपने पिता का नाम रोशन किया है साथ ही अपने क्षेत्र पीपलकोटी का नाम रोशन किया है।

पूजा केवल 1 साल की थी तब उनके पिता की मृत्यु हो गयी थी। वह अपने 6 भाई-बहिनों में सबसे छोटी है। डा. पूजा शैलानी कहती हैं कि हमें अपनी मिट्टी से जुडा़ रहना चाहिए। मेरी मां ने संघर्ष करना सिखाया है। मेरी माँ ने जीवन भर बहुत संघर्ष किया है इसका श्रेय मेरी शोध निर्देशिका और मेरी मां, भाई-बहिनो को जाता है। डा. सती कहती हैं कि शोधार्थी पूजा ने यह उपलब्धि बहुत लगन व धैर्य से हासिल की है वह बहुत ही मेहनती है उसने विभाग तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया है। प्रो.रेखा नैथानी , डा. ज्योति तिवारी बिडला परिसर श्रीनगर, डा. अर्चना शाह टिहरी परिसर , तथा प्रो एमसी सती ने भी खुशी व्यक्त की है। प्रो सती ने कहा कि पूजा बेटियों के लिए प्रेरणाश्रोत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *