देहरादून। चार दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के देहरादून आगमन का छात्र संगठन एनएसयूआई विरोध करेगी। छात्रों का कहना है केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को रोजगार और सस्ती शिक्षा के सपने दिखाकर गुमराह किया है।
गुरुवार को राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता आयोजित हुई। इस दौरान एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष उदित थपलियाल ने कहा कि संगठन पूरे देश में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे है। नई शिक्षा नीति, शिक्षा व सरकारी उपक्रमों का निजीकरण, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे घोटाले आदि मुद्दों पर संगठन लगातार मुखर है। इसी कड़ी में पीएम मोदी के देहरादून दौरे का विरोध किया जाएगा।