देहरादून। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए। जबकि 26 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए। वहीं ऐक्टिव केसों की बात की जाए तो उत्तराखंड में इस समय एक्टिव केस 144 जिनका इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को देहरादून में 6 नए मरीज मिले। जबकि हरिद्वार, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ में दो दो नए मरीज मिले। वहीं उत्तरकाशी में एक नया मरीज मिला। इसके साथ उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 44 हजार 169 पहुंच चुका है। इनमें से 3 लाख 30हजार 458 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं कोरोना से अब तक उत्तराखंड में अब तक 7 हजार 407 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।