देहरादून।
राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में गुरुवार को एनएसयूआई की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें एमकेपी पीजी कॉलेज इकाई का गठन किया गया। साथ ही छात्र- छात्राओं को जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में हुई बैठक में उदित थपलियाल को जिला उपाध्यक्ष, दिव्या रावत औऱ सागर मनियारी को जिला महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। वहीं एमकेपी पीजी कॉलेज इकाई में बुसरा अंसारी को अध्यक्ष, ऐश्वर्या चौहान और हर्षिता सिंह को उपाध्यक्ष, आस्था रावत को महासचिव, अनुभूति शर्मा, खुशबू मानिकपुरी, सिमरन राजपूत सहसचिव पद पर नियुक्त किया गया। इसके साथ मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी मीनाक्षी सिन्हा को दी गई। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अभिषेक डोबरियाल, उदित थापलियाल, प्रियल ध्यानी आदि मौजूद रहे।