• Mon. Dec 23rd, 2024

संस्कृत छात्र क्रीड़ा प्रतियोगिता में विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी अव्वल

पौड़ी। तृतीय जनपदस्तरीय संस्कृत छात्र क्रीडा प्रतियोगिता में मेजबान ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी पहले स्थान पर रहा। विद्यालय के छात्रों ने बौद्धिक व शारीरिक दोनों वर्ग में बेहतर प्रदर्शन किया। जिसके चलते विद्यालय को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ चलवैजंती पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

दो दिवसीय पौडी जनपदस्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में पौडी जनपद में संचालित होने वाले सभी 10 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में संस्कृत विद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामभूषण बिजल्वाण ने बताया कि ब्रिगेडियर वीरेंद्र जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी प्रदेश का सर्वोत्कृष्ट विद्यालय है। इस दौरान उन्होंने भव्य आयोजन के लिए पौड़ी जनपद क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष जगदीश सकलानी, सचिव नवीन जुयाल, आचार्य नवीन ममगाईं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगले साल से प्रतियोगिता प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केबिनेट मंत्री मोहन सिंह गांव वासी के साथ ही प्रतियोगिता के मार्गदर्शक वीरेंद्र जुयाल, संस्कृत साहक निदेशक डॉक्टर वाचश्र्वा आर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *