ऋषिकेश। यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मंगलवार को यमकेश्वर विकास खण्ड के बनचुरी न्याय पंचायत में जीओ के मोबाइल टावर का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि हर गांव को मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोडने के लिए वह लगातर पिछले साढ़े चार सालों से कार्य कर रही है। जिसके तहत 15 से अधिक मोबाइल टावर अभी तक यंमकेश्वर विधानसभा में लग चुके है।
बनचुरी न्याय पंचायत में मोबाइल टावर का उद्घाटन करने पहुंची विधायक ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि क्षेत्र में टावर लगने से पूरे एरिया को मोबाइल नेटवर्क मिलेगा। जिसके बाद इंटरनेट के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में फायदा होगा।
इसके बाद विधायक पौखाल मंडल में उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना ( जायका )द्वारा हिम्मोत्थान सोसायटी संस्था के कार्यक्रम में शामिल हुई । इस दौरान महिला समूहों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को गैस कनेक्शन देकर उनको धुंए से आजादी दिलाई । हर घर शौचालय और हर घर जल हर घर नल योजना से महिलाओं का सम्मान किया। कहा कि प्रदेश में धामी सरकार प्रदेश हित में कार्य कर रही है।
यह लोग रहे मौजूद
ग्राम प्रधान बनचुरी विनीता लखेड़ा, प्रधान रिखेड़ा पल्लवी लखेड़ा, ऋषि कंडवाल,भाजपा महामंत्री विजेंद्र बिष्ठ, चंद्र प्रकाश लखेड़ा, जगत सिंह सुनील सिंह, राजेन्द्र थपलियाल, पूरण सिंह, डीएफओ लेंसडाउन, मंडल अध्यक्ष पौखाल विनय चंदोला ,कुतुबुद्दीन, अर्जुन सिंह महामंत्री ,राजाराम डोवरियाल सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।