देहरादून। एमसीएफ चाइल्ड लाइन की ओर से चल रहे चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस मनाया गया।
अपना घर शेल्टर होम में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने बच्चों को बाल अधिकारों के बारे में जागरूक किया। एमसीएफ चाइल्डलाइन की केंद्र समन्यक दीपिका पंवार ने बताया कि 14 से 20 नवंबर तक पूरे देश में चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया गया।
उन्होंने बताया कि आज ही के दिन 20 नवंबर 1989 में संयुक्त राष्ट बाल अधिकार घोषणा पत्र पारित हुआ था । जिसके बाद बच्चों के अधिकारों पर मुहर लगी। इस दौरान बच्चों के साथ सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श पर भी बात की गई।वहीं बच्चों ने केक काटकर अंतराष्ट्रीय बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में एमसीएफ चाइल्डलाइन से संगीता, हेमंत, नीलम, तृप्ति, राधा, द्वारिका नौनी, अमित, मनीष व कैलाश आदि मौजूद रहे।