देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा के सभागार में सोमवार को रंगकर्मी चंद्रमोहन बोठियाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया। इस दौरान आयोजित श्रद्धांजलि सभा में
दून के रंगकर्मियों ने दिवंगत रंगकर्मी साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने बताया कि चंद्रमोहन ने कई नाटकों मे अभिनय किया। कालांतर मे भारतेंदु नाट्य अकादमी और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक होने के बाद मुंबई को अपना कार्य क्षेत्र बनाया। इन दिनों वह एक्टर्स प्रिपेयर(अनुपम खेर )के साथ जुड़कर नवोदित कलाकारों को अभिनय की बारीकियां सिखा रहे थे।
चंद्रमोहन अपने पीछे अपनी पत्नी निवेदिता बोठियाल, बेटी टुकटुक को छोड़ गए है। श्रद्धांजलि देने वालो मे रोशन धस्माना, गजेंद्र वर्मा,रमेश डोबरियाल,प्रदीप घिल्डियाल,अभिषेक मेंदोला,विमला ढौंडियाल,सुनीता चौहान आदि मौजूद रहे।