कूर्मांचल भवन में रविवार को हुई बैठक में लिए गए कई फैसले
देहरादून। कूर्मांचल परिषद की बैठक रविवार को कूर्मांचल भवन में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि कूर्मांचल परिषद के चुनाव 12 दिसंबर को होंगे। सभी शाखाओं की सीमाओं का क्षेत्र सीमांकन हेतु आरएस परिहार के नेतृत्व में 3 सदस्यीय कमेटी बनाने की घोषणा की गई।
कूर्मांचल परिषद के महासचिव चंद्रशेखर जोशी ने बैठक कार्यवृत्त जारी किया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कूर्मांचल परिषद के चुनाव 12 दिसंबर 21 रविवार को कूर्मांचल भवन देहरादून में होंगे, जिसमे कूर्मांचल परिषद की सभी शाखाओं के डेलीगेट्स चुनाव में भाग लेंगे। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय संरक्षक शआरएस परिहार ने की।
केंद्रीय अध्यक्ष कमल रजवार ने बताया कि कूर्मांचल परिषद की शाखाओं की सीमाओं का क्षेत्र सीमांकन होने की मांग शाखा अध्यक्षो की ओर से की गई। सभी शाखाओं का क्षेत्र सीमांकन हेतु 3 सदस्यीय कमेटी बनाने पर सहमति बनी। कमेटी में आरएस परिहार, प्रकाश लोशाली, चंद्रशेखर पंत शामिल होंगे।
बैठक में मौन व्रत रख कर कूर्मांचल परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे स्व. दीवान सिंह बिष्ट, गोविंदी जोशी (पूर्व प्रधानाध्यापिका) केंद्रीय महासचिव चंद्रशेखर जोशी की माताजी के निधन पर शोक सभा मे श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
बैठक का संचालन कर रहे केंद्रीय महासचिब चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि कूर्मांचल परिषद की धर्मपुर शाखा, गढ़ी शाखा, हाथीबड़कला शाखा, प्रेम नगर शाखा, इंदिरा नगर शाखा, कांवली शाखा, नत्थनपुर शाखा की नई कार्यकारिणी की सूची केंद्रीय परिषद को प्राप्त हुई है। जिन शाखाओं ने सूची नही भेजी है वह जल्द भेजना सुनिश्चित करे, अन्यथा वो शाखा केंद्रीय परिषद के चुनाव में भाग नही ले पाएगी।
केंद्रीय अध्यक्ष कमल रजवार ने कहा कि दीपावली मेला सफल बनाने के लिये पूर्व सचिव (कांवली) गोविंद पांडेय, केंद्रीय सचिव बबिता शाह लोहनी और उनकी टीम तथा मेडम हंसा धामी (प्रेमनगर शाखा) मेडम मंजू देउपा (काण्डली शाखा) ने अथक मेहनत परिश्रम किया। परिषद के सबसे वरिष्ठ पदाधिकारी रहे केसी जोशी ने परिषद के कार्यो पर प्रसन्नता जताई। गोविंद पांडेय ने कहा कि कूर्मांचल के इतिहास में पहली बार 3 दिवसीय शानदार मेला हुआ।
इस अवसर पर आरएस परिहार, कमल रजवार, चंद्रशेखर जोशी, नन्दन सिंह बिष्ट, गगन गुजन वर्मा, दामोदर कांडपाल, दीपा शर्मा, दीवान सिंह बिष्ट, गोविंद बल्लभ पांडेय, केसी जोशी, गंभीर सिंह रॉवत, भगवान सिंह रॉवत, विजय बिष्ट, संतोष कुमार जोशी, राजेश कुमार पंत, नीतू बिष्ट (सचिब गढ़ी) अनिल कुमार शाह, चंद्रशेखर पंत, चंद्रशेखर जोशी शास्त्री आदि मौजूद रहे।