देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 16 नए मरीज मिले। जबकि पांच मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 344014 पहुंच चुका है। इनमें से 330294 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जनपद से सबसे ज्यादा नौ, हरिद्वार जिले से चार जबकि अल्मोड़ा, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में एक एक नए मरीज मिला। प्रदेश में इस समय 158 एक्टिव केस है, जिनका उपचार चल रहा है।