देहरादून। उत्तराखंड के लोकपर्व इगास पर इस बार 14 नवंबर को राजकीय अवकाश रहेगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अवकाश की घोषणा की।
दरअसल लंबे समय से इगास पर अवकाश की मांग की जा रही थी। गुरुवार को हरिद्वार में गोपाष्टमी महोत्सव में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री ने इगास पर्व पर राजकीय अवकाश की घोषणा की। प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में दिवाली के 11 दिन बाद इगास पर्व मनाया जाता है। सीएम की ओर से अवकाश घोषित करने के बाद सोशल मीडिया पर उनके इस फैसले की जमकर सराहना हो रही है।