• Tue. Dec 24th, 2024

भगवान महावीर का 2548 वाँ निर्वाण महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

देहरादून
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2548वाँ निर्वाण महोत्सव शुक्रवार (5 अगस्त ) को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः कालीन बेला में श्रद्धालुओं की ओर से भगवान का अभिषेक कर बृहद शांति धारावकी गई। इसके बाद आचार्य 108 विबुद्ध सागर महाराज एवं क्षुल्लकरत्न 105 समर्पण सागर महाराज के मंगल सानिध्य में भगवान महावीर स्वामी को निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया । 24 किलो के मुख्य निर्वाण लड्डु चढ़ाने का सौभाग्य सौरभ सागर सेवा समिति को प्राप्त हुआ।

श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन में 108 मुनि विबुध्द सागर महाराज ने सभी भक्तजनो को जैन धर्म के चौबीसवें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर के निर्वाण महोत्सव दिवस एवं दीपावली के पावन पर्व की सभी महानुभावों को मंगलमयी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की । इस दौरान जैन भवन मंत्री संदीप जैन ने सभी को शुभकामनाये देते हुए कहा कि दीपावली का पावन त्योहार सभी के जीवन मे आशाओं के नई उम्मीदों के दिये जलाए । सभी सुख शांति धन संपदा से परिपूर्ण हो । 20 नवंबर को चातुर्मास समापन के अवसर पर णमोकार महामंत्र की 5 लाख आहुतियां प्रातः 8 बजे दी जाएंगी। वहीं 21 नवंबर को कलश वितरण ओर पिच्छी परिवर्तन 10,30 बजे किया जाएगा।

इस अवसर पर मधु सचिन जैन ने बताया कि संध्या कालीन बेला में 7:00 बजे भगवान महावीर स्वामी की अनेको दीयों के साथ श्रद्धापूर्वक भव्य आरती की गई। जिसमे सभी भक्तजनों ने आंनद उठाया।

यह लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में जैन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद जैन (कोर्ट वाले) महामंत्री हर्ष जैन, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, नरेश चंद जैन, संजय जैन, सुदेश जैन, अशोक जैन, सुनील जैन, राजीव जैन, अमित जैन, अजीत जैन, जिनेंद्र कुमार जैन, मोनिका जैन, सुमन जैन, ममलेश जैन, जूली जैन, ज्योति जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *