देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के सात नए मामले सामने आए। जबकि नौ मरीज स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को देहरादून जनपद में तीन, हरिद्वार में दो, जबकि अल्मोड़ा व नैनीताल में एक एक नया मामले सामने आया। इसके साथ उत्तराखंड में कोरोना के अब तक कुल 343918 मामले सामने आ चुके है। जिनमें से 330218 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7401 है।