2001 बैच के पुलिस आरक्षियों 4600 रुपए पे ग्रेड देने की घोषणा
देहरादून। रेस कोर्स स्थित पुलिस लाइन में आयोजित 62वें पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद पुलिस जनों के परिजनों को सम्मानित किया। वहीं 2001 बैच के पुलिस आरक्षियों 4600 रुपए पे ग्रेड देने की घोषणा कर पुलिसकर्मियों को दिवाली का तोहफा दिया।
गुरुवार को पुलिस लाइन शहीद स्मारक पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पुलिस कर्मियों को लेकर कई घोषणाएं की गई। जिसमें ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार धनराशि में वृद्धि, शहीद पुलिस कर्मियों के नाम पर स्कूल, सड़क का नामकरण करने की घोषणा की। पुलिस विभाग के प्रशिक्षण केन्द्रों में अतिथि वार्ताकारों के मानदेय में उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल की तर्ज पर वृद्धि करने की बात कही।