देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 14 नए मामले सामने आए। जिसमें सबसे ज्यादा 8 नए मामले देहरादून जिले से आये। इसके साथ ही चंपावत से 3, अल्मोड़ा में 2 और पौड़ी जनपद से एक नया मामला सामने आया।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 14 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 176 है। जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7398 है। वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामले 343787 सामने आ चुके है। जिसमें से 330085 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
दून में पांच और लोगों में हुई डेंगू की पुष्टि
देहरादून। राजधानी में डेंगू भी धीरे 2 पैर पसार रहा है। गुरुवार को भी पांच लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। वहीं पूरे जनपद की बात की जाए तो अब तक डेंगू के 76 मामले सामने आ चुके है। राहत की बात यह है कि Dडेंगू से अब तक किसी मरीज की मौत नही हुई है। पटेलनगर, रायपुर, जीएमएस रोड, भारूवाला और नेहरू ग्राम में अलग 2 आयुवर्ग के लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। सभी मरीज स्वस्थ है जिनका अलग 2 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।