देहरादून। विकासनगर त्यूणी के बानपुर मोटर मार्ग पर एक आल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।
https://youtu.be/fynazRej9qk
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 9 बजे के करीब 6 लोग एक आल्टो कार में सवार थे। तभी उत्तराखंड हिमांचल सीमा बानपुर के पास कार अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना। मौके पर पहुँचे पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू कर शव निकाले। वहीं घायल को हायर सेंटर रेफर किया।मृतकों में चार लोग बानपुर के बताए जा रहे हैं । हादसे का शिकार चालक जग्गी, परिवार के मुखिया बानपुर निवासी संजय, उनकी पत्नी बबली,पुत्र निखिल, साला जगदीश शामिल है। जबकि उनकी बेटी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।