• Sat. Apr 19th, 2025

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशव्यापी आंदोलन को चेताया

  • पेट्रोल, डीजल की क़ीमत को लेकर सरकार को घेरा
  • बुधवार को कांग्रेस कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

देहरादून। पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल लोन मेले का आयोजन कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। वक्ताओं ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों में जल्द ही कमी नही की गई तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
बुधवार को राजपुर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल लोन मेला लगाया। इस दौरान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें कम होने के बावजूद पेट्रोल डीजल की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी दुर्भाग्यपूर्ण है। सांकेतिक लोन मेले का उद्देश्य सरकार को जगाना है। अगर जल्द कीमत कम नही हुई तो कार्यकर्ता बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली, प्रदेश महासचिव कमल कांत, राहुल प्रताप, जितेंद्र नेगी, आयुष्म लाल, नवनीत कुकरेती, इकरार अली, मनोज कौशिक, अभय, सागर कपाड़िया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *