• Tue. Dec 24th, 2024

प्रदेश में बारिश का कहर: 48 घंटो में 44 लोगों ने गंवाई जान


मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए मुआवजा देगी सरकार

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भू स्खलन से बीते 48 घंटों में जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है। जानकारी के अनुसार सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दैवीय आपदा से 44 लोग अपनी जान गंवा चुके है। हालांकि राहत की बात यह है कि अब मौसम सामान्य है, जिसके चलते लोगों में राहत की सांस ली है।

बारिश के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित जिला नैनीताल है जहाँ 30 लोगों ने अपनी जान गंवाई। यहाँ पर मंगलवार सुबह नैनीताल जिले के रामगढ इलाके में झुतिया गांव में मलबा गिरने से पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई।इसके अलावा भी अलग 2 घटनाओं में भी लोग आपदा के शिकार हुए। चंपावत में चार, पौड़ी में तीन, अल्मोड़ा में पांच, पिथौरागढ़ में एक बागेश्वर में एक व्यक्ति में अपनी जान गंवाई।

मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान
आपदा में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुआवजे का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार मृतकों के परिजनों को चार लाख और टूटे मकान की मरम्मत में भी मदद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *