देहरादून । प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे है। लेकिन प्रदेश सरकार अभी किसी भी तरह की ढील नही देना चाहती। यही वजह है कि प्रदेश में कोविड कर्फ्यू 20 नवंबर तक के लिए बढ़ाया गया है। नई गाइडलाइन में पुरानी शर्तों को यथावत रखा गया है।
चारधाम यात्रा पर जाने वाले व्यक्तियों के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण करना आवश्यक है। जबकि अन्य राज्यों से उत्तराखंड में आने वाले व्यक्तियों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर टेस्ट नेगिटिव रिपोर्ट जरूरी है। इसके अलावा दोनों डोज ले चुके व्यक्तिओं को प्रदेश सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा।