- चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने किया रुद्रप्रयाग जिले के गांवों का भ्रमण
- ग्रामीणों ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि समस्याओं को प्रमुखता से रखा सामने
रुद्रप्रयाग ।
पूर्व राज्यमंत्री आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने रुद्रप्रयाग जनपद के गांवों का भ्रमण किया । इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मूलभूत समस्याओं पर विचार विमर्श कर प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
अपने चार दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री ने जखोली, जखवाड़ी, खलियान, मुन्याघर पौंठी, चौंरा, बचवाड़, बजीरा, ममणि, इजरा, उरोली, गौर्ति, अमकोटि, दुगड्डा, फतेडू, चिरबटिया आदि गांवों में पहुंच कर लोगों की समस्याओं को जाना। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार चारों धामों को विकसित करने के लिए प्रयासरत है। वहीं प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशाओं और उपनल कर्मचारियों के साथ किये वादे को पूरा किया। कहा कि राज्य के विकास में सभी की सहभागिता आवश्यक है। विकास यात्रा सामूहिक है, जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है।
यह लोग रहे मौजूद,
जखोली मंडल अध्यक्ष मेहरबान सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजी प्रसाद सेमवाल, उपाध्यक्ष संपूर्णानंद सेमवाल, भानु सेमवाल, प्रकाश सेमवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुनिता सेमवाल, शुक्ला नंद सेमवाल,से आचार्य भानु प्रसाद ममगाईं, उत्तम सिंह राणा, किशन सिंह नेगी, अंकित ममगाईं, खुशहाल सिंह रावत, जितेंद्र नैथानी, मातवर सिंह राणा, दर्शनी देवी, प्रदीप कुमार, शूरवीर सिंह पंवार, अवतार सिंह बुटोला, बलवीर सिंह पंवार,राम सिंह, रतन सिंह, मनोज पंवार, विक्रम सिंह, शिव सिंह, जयपाल सिंह,कुंदन सिंह, नीलम सिंह, दीपक सिंह, संजय सिंह, गोविंद सिंह राणा, शेर सिंह राणा, रघुवीर सिंह राणा, अभिजीत काला आदि मौजूद रहे।