• Sat. Apr 19th, 2025

किराएदारों का सत्यापन न कराने पर 12 मकान मालिकों का चालान



रायवाला पुलिस ने बाहरी लोगों की पहचान को चलाया अभियान

ऋषिकेश/ रायवाला
बाहरी व्यक्तियों व संदिग्धों की पहचान के लिए रायवाला पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। रविवार को औचक कार्रवाई के दौरान 12 मकान मालिकों पर बिना पुलिस सत्यापन के किराएदार रखने पर चालान किया गया। उन पर 1 लाख 20हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार तड़के 6 बजे छिद्दरवाला के साहबनगर, आशा प्लॉट व पोस्ट ऑफिस वाली गली में पहुंची। सुबह के वक्त घर के दरवाजे पर पुलिस को देख, लोग सकते में आ गए। इस दौरान पुलिस ने मकान मालिकों से किराएदारों की पूरी कुंडली खंगाली। सत्यापन कार्रवाई के दौरान 12 ऐसे मकान मालिक मिले, जिन्होंने किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते एक लाख, 20 हजार का जुर्माना लगाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधिक गतविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सत्यापन की कार्रवाई की गई। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रघुवीर कपरूवान, उपनिरीक्षक अमित कुमार, कांस्टेबल गजपाल, अमित रावत, लोकेश गिरी, आशुतोष, अनुराग कुमार, प्रीतम, राजीव कुमार , रविंद्र पाल, संदीप शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *