• Tue. Dec 24th, 2024

भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष बने अजय कांत

देहरादून। भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई के द्विवार्षिक अधिवेशन में अजय कांत को जिलाध्यक्ष जबकि पदम सिंह धामंदा को जिला मंत्री चुना गया।
रविवार को अधिवेशन जीएमएस रोड स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में राष्ट्र भक्ति के गीत के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विंडलास खुखरी इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पवन शर्मा ने कहा कि संघ की शाखा से पका हुआ कार्यकर्ता जब बीएमएस जैसे संगठन समाज में जाता है तो वह सबसे पहले राष्ट्रहित उद्योग हित और श्रमिक हित की बात करता है।

अधिवेशन में शामिल होने वाले प्रतिनिधि टीएचडीसी,वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया उत्तराखंड इकाई, आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन, गढ़वाल मंडल विकास निगम, आप्टो यूनियन, आईआरडीई, सर्वे ऑफ इंडिया, एमईएस, आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, डोईवाला चीनी मिल कर्मचारी यूनियन, परिवहन,ओएनजीसी आदि विभाग शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि आरएसएस के राजेंद्र पंत ने भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दंतौपंथ ठेंगनी के त्याग बलिदान और राष्ट्र हित की भावना का वर्णन किया।
इसके बाद नियुक्त नई कार्यकारिणी में संरक्षक पद पर प्रवीन ममगाईं और जिला अध्यक्ष पद पर जीएमवीएन से अजय कांत को नियुक्त किया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष हर्षमणि पंत, आरती थापा, उज्जवल त्यागी, जिला मंत्री पदम सिंह धमांदा, संयुक्त मंत्री सुनीत कुमार शर्मा, लक्ष्मी कुकरेती, रामलाल टम्टा,लोकेश देवराड़ी, कोषाध्यक्ष प्रेम पटवाल, संगठन मंत्री सुनील बिष्ट, प्रचार मंत्री नरेश कुमार, विकास कुमार को शामिल किया गया। इसके अलाव सदस्य कार्यकारिणी के लिए आशीष वर्मा, कमला भट्ट, लक्ष्मी कृषाली, बालेन्दु तोमर, हरि सिंह, राम कुमार,हेमंत कुमार, अरुण सैनी, मंजू सिलशवाल को शामिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *