देहरादून। जम्मू कश्मीर के पुंछ ज़िले से शनिवार को उत्तराखंड के एक बुरी खबर सामने आई। जहाँ आतंकियों से चल रही मुठभेड़ में उत्तराखंड का एक और जवान शहीद हो गया।
जानकारी के अनुसार
नरेंद्र नगर ब्लॉक के रामपुर खाड़ी गांव के रहने वाले सूबेदार अजय रौतेला के पुंछ में आतंकियों से चल रही मुठभेड़ में शहीद होने की खबर आई। विदित है कि एक दिन पहले इसी जगह पर 17 गढ़वाल राइफल के दो जवान विक्रम सिंह नेगी और योगंबर सिंह शहीद हो गए थे। शहीद के भाई दीपक ने बताया कि अजय अपने पीछे पत्नी और तीन बेटों को छोड़ गए। जो देहरादून क्लेमनटाउन में रहते है।