उत्तराखंड में आये कोरोना के 28 नए मामले
देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 28 नए मामले सामने आए। जबकि चार कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। इस समय प्रदेश में 175 कोरोना के सक्रिय मामले है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार कोरोना के सबसे ज्यादा 9 मामले नैनीताल जिले से सामने आए। इसके अलावा चमोली में एक, चंपावत में चार, देहरादून में 6, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग में 2-2 जबकि पौड़ी में एक और पिथौरागढ़ में 3 नए मामले सामने आए।
प्रदेश में 45 से अधिक आयुवर्ग के 17 लाख 44 हजार 307 लोगों को कोविड की दोनों डोज लग चुकी है जबकि 18 से अधिक उम्र वालों को 14 लाख 5 हजार 728 लोगों को वैक्सिन की दोनों डोज लग चुकी है।