देहरादून। कोरोना से हुई मृत्यु पर मृतक के परिजनों को उत्तराखंड सरकार ने 50 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके लिए प्रभावित परिवार को तहसील स्तर पर आवेदन करना होगा।
बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा मोचन निधि से कोरोना से मृतकों के परिजनों को 50 हजार रुपए का मुआवजा प्रदेश सरकार देगी। मुआवजा 30 दिन के अंदर मिल जाएगा। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए है।