• Sun. Oct 5th, 2025

गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता abhuyan

ऋषिकेश। आयुष विभाग की ओर से गांधी जयंती के पूर्व आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में ऋषिकेश स्थित गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में शत्रुघन घाट से लेकर जानकी सेतु तक गंगा घाटों की साफ सफाई की गई।

बुधवार को कार्यक्रम जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, टिहरी गढ़वाल डॉ. सुभाष चंद्र एवं नोडल अधिकारी आयुष मिशन डॉ.आनंद श्रीवास्तव की उपस्थिति में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ,मुनि की रेती के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा चलाया गया।

इस अवसर पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं विदेशी पर्यटकों द्वारा भी प्रतिभाग़ कर अपना सक्रिय योगदान दिया गया। इस अवसर पर डॉ सुभाष चंद्र ने स्वच्छता के महत्व को स्वास्थ्य से जोड़ते हुए कहा आयुष मंत्रालय के निर्देशन में जनपद के सभी चिकित्सालयों के आसपास सफाई अभियान चलाकर समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने घाट पर उपस्थित सभी पर्यटकों और श्रद्धालुओं से गंगा की पवित्रता बनाए रखने की अपील की। नोडल अधिकारी डॉ आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयुष विभाग द्वारा अन्य कार्यक्रम जैसे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी चिकित्सालयों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर विशेषकर महिलाओं और युवतियों को पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, किशोरावस्था जन्य मनोशारीरिक बदलाव आदि विषय पर जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *