देहरादून। मौसम विज्ञान ने सोमवार 1 सितंबर के लिए देहरादून समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सुरक्षा की दृष्टि से देहरादून जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश के लगभग सभी जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।