गोर्खा कल्याण परिषद गठन की उठाई मांग,
देहरादून। 17 मार्च 2024
गोर्खा प्रकोष्ठ भाजपा की ओर से सचिवालय रोड स्थित वैडिंग प्वाइंट में “गोर्खा सम्मेलन “कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गोर्खा समुदाय की सम सामयिक विषयों के साथ ही समुदाय की सामाजिक एवं राजनैतिक पृष्ठभूमि पर चर्चा हुई।
रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, संयोजक अभिषेक शाही, सहसंयोजक कै. दिनेश प्रधान, कार्यक्रम अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शाह , कर्नल माया गुरूंग ने दीप प्रज्वलित कर किया। उत्तराखण्ड में निवासरत गोर्खाली समाज की संख्या लगभग 12 लाख से भी अधिक है । और अधिकतर गोर्खा भारतीय सेना में अपनी वीरता और अनुशासन के लिए जाने जाते है | राजनैतिक परिवेश में गोर्खा समुदाय का ज्यादा अनुभव नहीं है |
गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने गोर्खाली समाज की समस्याओं एवं राजनैतिक स्थिति से अवगत कराते हुए समुदाय के उत्थान एवं प्रगति हेतु विस्तार से चर्चा की। कहा की उत्तराखंड सरकार को गोर्खा कल्याण परिषद का गठन शीघ्र करना चाहिए ताकि समाज की समस्याओं को रखने में प्रतिनिधित्व तय हो। कार्यक्रम का संचालन प्रभा शाह एवं प गोविंद प्रसाद पंथी ने किया।
सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सांसद प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ ही ब्रिगेडियर पीएस गुरूंग, राजेश प्रधान, वरूण क्षेत्री, हरि बहादुर पुन, पदम शाही, विनय गुरूंग, ज्योति कोटिया, सपना मल्ल आदि मौजूद रहे।