• Tue. Dec 24th, 2024

ऑनलाइन धोखाधड़ी कर पैसे ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन धोखाधड़ी कर पैसे ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल, 5 एटीएम कार्ड, कार समेत 50 हजार की बरामद की

ऋषिकेश
मुनिकीरेती पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर पैसे ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कार समेत 50 हजार की नकदी भी बरामद की गई। आरोपियों कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान विनय प्रताप सिंह पुत्र प्रेमवीर सिंह निवासी 168ए गली नंबर 2, हरित विहार, बुराड़ी, नई दिल्ली, मोहम्मद आजाद अंसारी पुत्र मोहम्मद अशफाक अंसारी निवासी फ्लाइट नंबर 1409, फ्लोर टावर ए, डीएलएफ मोती महल दिल्ली के रूप में कराई है। मुनिकीरेती थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि लोगों को कॉल कर पॉलिसी जमा करवाने के नाम पैसे ठगते थे।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबल शशांक तिवारी, एसओजी से कांस्टेबल अजयवीर, विकास सैनी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *