• Tue. Dec 24th, 2024

विधायक ने किया चैलूसैंण स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

विधायक ने किया चैलूसैंण स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण
ऋषिकेश/चैलूसैंण
यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत द्वारीखाल ब्लॉक के चैलूसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट का शुक्रवार को लोकार्पण हुआ। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की ओर वित्त पोषित 250 एलपीएम के इस नवनिर्मित प्लांट का शुभारंभ यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडूरी ने किया।
कोविडकाल के दौरान ऑक्सीजन को लेकर मारामारी थी। अब अमरेकिन इंडिया फाउंडेशन की ओर से वित्त पोषित 250 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट चैलूसैंण में तैयार किया गया, जो अब बनकर तैयार हो गया है।

शुक्रवार को यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी ने ऑक्सीजन प्लांट, एक्सरे मशीन और पैथोलॉजी लैब का लोकार्पण करते हुए कहा कि अब लोगों को ऑक्सीजन की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। उन्हें यहां पर समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे उन्हें समय से इलाज मिलेगा।

जनसमस्याओं को सुना

कार्यक्रम के बाद विधायक ने जनसमस्याओं को सुना। मौके पर ही सम्बंधित विभाग को फ़ोन कर कार्यवाही के निर्देश दिए। सुराड़ी , चैलूसैंण सड़क निर्माण और पानी की समस्या को लेकर भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गौरव सुयाल, चिकित्सा प्रभारी डा. अनुज सिसोदिया, ज्येष्ठ उपप्रमुख नीलम नैथानी,कनिष्ठ उपप्रमुख रविंद्र रावत, अर्जुन कंडारी, बिजेंद्र बिष्ट, जयकृत रावत, चंद्रमोहन, कुलदीप बिष्ट, जितेंद्र नेगी, कुलदीप भंडारी, भारत सिंह, विनोद सिंह, सुखपाल नेगी, आकांक्षा बलूनी, रेनू उनियाल, सुमा देवी, विनीता भंडारी, परमीत सिंह, रश्मि भंडारी, सम्मी देवी, नीला देवी ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *