पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड को लगभग 04 हजार 200 करोड़ रूपये की सौगात दी। पिथौरागढ़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने राज्य की 23 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
गुरुवार को पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री Narendra Modi ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा उत्तराखण्ड के विकास को गति देते हुए ₹4200 करोड़ की स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा, पेयजल, खेल, कृषि उद्यान एवं आपदा प्रबंधन से जुड़ी 23 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा की विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी इन परियोजनाओं के माध्यम से जहां एक ओर आम जनता को सुविधाएं प्राप्त होंगी वहीं दूसरी ओर सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर हम अधिक तेजी से आगे बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है।
जागेश्वर धाम में विधि-विधान से की पूजा-अर्चना
इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केन्द्र एवं 224 मन्दिर समूहों से सुसज्जित जनपद अल्मोड़ा में स्थित जागेश्वर धाम में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
इसके साथ ही मंदिर परिसर में स्थित पुष्टिमाता मंदिर, महामृत्युंजय मंदिर, केदारनाथ मंदिर एवं अर्धनारीश्वर वृक्ष के दर्शन भी किए।
इस अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री को वाद्य यंत्र तुरही, ताम्र निर्मित जागेश्वर धाम की प्रतिकृति एवं देवाधिदेव महादेव के आशीष स्वरुप डमरु भी भेंट किया।