हल्द्वानी। आज नैनीताल जनपद की प्रभारी व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी पहुंचकर कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित छात्र महासंघ के”सर्वोदय” वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
मंत्री रेखा आर्या ने छात्रो को संबोधित करते हुए छात्रों से नशे से दूर रहने की बात भी कही। कहा आज का युवा वर्ग नशे की और अग्रसर हो रहा है जो की चिंता का विषय है कहा कि अगर हमे आने वाले समय मे समाज का किसी भी प्रकार से नेतृत्व करना है तो नशे की लत से दूर रहना होगा तभी हम बेहतर समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
इस अवसर पर विधायक लालकुआं मोहन बिष्ट, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,जिला पंचायत अध्यक्षा बेला टोलिया , मेयर जोगेंद्र रौतेला ,कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएस रावत , पूर्व निदेशक उत्तराखंड उच्च शिक्षा व पूर्व प्राचार्य बहादुर सिंह बिष्ट, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड एबीपीपी ममता सिंह, पूर्व राज्यमंत्री व प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ,छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव लेखपाल सहित पार्टी पदाधिकारी ,विश्वविद्यालय पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।